एडीपीआरओ को सरकारी तंत्र में शाही ठाठ का शौक,प्राक्कलन समिति की बैठक में उठा मुद्दा,निदेशक पंचायती राज ने भेजा पत्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- वैसे तो पंचायती राज विभाग का कार्य स्थानीय स्वशासन के तहत स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का है लेकिन जनपद के सहायक पंचायत राज अधिकारी राजकीय कर्मियों से राजतंत्र के तर्ज पर घर में राजशाही ठाठ रखने का आरोप लगा है। प्राक्कलन समिति की बैठक मे सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने एडीपीआरओ पर गम्भीर आरोप लगाया है। विधायक ने एडीपीआरओ नित्यानंद द्वारा चार पांच सफाईकर्मियों को अटैच कर निजी काम कराने का मुद्दा उठाया है। विधायक ने कहा कि एडीपीआरओ की पत्नी शिक्षिका हैं उन्हें सफाईकर्मी स्कूल छोड़ता और घर लाता है।एक अन्य सफाईकर्मी उनके घर पर खाना बनाता है।सफाईकर्मियों की नियुक्ति गांव की साफ सफाई के लिए हुई है न कि व्यक्तिगत कार्य करवाने के लिए।गांव में गंदगी और कचरा फैल रहा सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।विधायक के आरोप के बाद निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज को पत्र भेज उक्त प्रकरण में सुस्पष्ट आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील